Hyperpigmentation can seem like a mystery. With so many causes, cures and cautions many of us are left exasperated and not sure what to do. In today's video we will discuss the home remedies to follow for Melasma scars. Watch the video to know more.
मेलाज्मा स्किन की एक ऐसी समस्या है जिसमें त्वचा पर गहरे भूरे रंग के धब्बे पैदा हो जाते हैं। मुख्य रूप से त्वचा के उन हिस्सों पर जो धूप में खुले रहते हैं। महिलाओं में हार्मोन परिवर्तन होने पर भी यह समस्या पैदा हो जाती है। मेलाज्मा का उपचार लेजर तकनीक से संभव तो है, लेकिन ये इलाज बहुत महंगा होता है। इस बीमारी का घरेलू इलाज भी संभव है। घर में ऐसी चीज़े आसानी से मिल जाती हैं, जिनसे हम मेलाज्मा का उपचार कर सकते हैं,तो आइये जानें क्या हैं वो उपाय...
#Melasma #Hyperpigmentation #ClearSkin